Today's Vision
Ravi Life Diary
October 07, 2025
0 Comments
आज का स्वपन
आज दिनांक 07 /10 /2025
आज सुबह जब मैं सुबह 6 बजे उठा , तब मुझे बहुत माथा दर्द कर रहा था। मई जब दुबारा सो कर उठा लगभग १२ बजे / तब मैंने एक सपना देखा था, जब मैं सोया हुआ था. मैंने देखा कि मैं यमराज से लड़ रहा हूँ। मैंने यमराज का गला काट दिया। मैं ये इसलिए लिख रहा हूँ , क्योकि मुझे पता है। इस सपना में कुछ अच्छी message छुपा है मेरे लिए। कहीं मै भूल जाऊँ इस बात को इसलिए लिख रहा हूँ।
मेरा जीवन बचपन से लेकर अब तक रहस्यमय रही है, और मई इसके बारे में किसी को सफाई नहीं चाहता।