Wednesday, September 24, 2025

मुझे डराने की कोशिस

September 24, 2025 0 Comments

 मुझे डराने की कोशिस

      Date: 24/09/2025

            सच कहूं तो गलती मेरी ही है, क्योकि मै  बहुत सारी बातों को ऐसे ही जाने देता हूँ।   जबकि मुझे पता होता है कि  क्या होने वाला है।  बात तो सही है, लेकिन मेरी ज्यादा लापरवाही के कारण  बहुत सी गड़बड़ी हो जाती है।  दरअसल बात कल की है , जब मुझे कल दोपहर को नींद लगने लगा और मई सो गया। 

                 लेकिन मेरा दिमाग तब हिल गया जब मैंने ये देखा कि  एक काली परछाई मेरे दिल को अपने हाँथ में किये हुए है और मुझे एक आवाज़ सुनाई दिया यह कि दूष्ट तुम्हे हद से ज्यादा यातना देने की कोशिस  में है। 

Date: 25/09/2025

               मै  अपने गलतियों की वजह किसी और को नहीं ठहरता हूँ, क्योकि मुझे पता है मै  कोई दूध का धुला नहीं हूँ। लेकिन फिर भी मै  संसार के लोगों  से कई गुना बहेतर खुद को समझता हूँ।  मैं अपने बारे में ऐसा बात इसलिए बोल रहा हूँ क्योकि मै बाकी लड़कों की तरह सांसारिक एक्टिविटी नहीं करता हूँ। लेकिन फिर भी मै  खुद को पापी इंसान ही मानता  हूँ, यह जानते हुए भी की परमेश्वर  ने मेरी गलतियों को माफ़ कर दिया है। 

               फिर भी मैं  कभी कभी खुद को बहुत अकेला महसूस करता हूँ , तब मुझे लगता है कि  काश कोई मुझे सांत्वना देने के लिए होता। वह इंसान जो खुद को परमेश्वर के लिए दे दिया है कभी कभी खुद को बहुत अकेला फील करता है, यानि मैं। जबकि मुझे पता है परमेश्वर  हमेशा से मेरे साथ था, और परमेश्वर  ने मेरे लिए जो किया है अगर मै वह सब एक तरफ़  से बताऊँ तो पूरा जमाना खत्म  हो जाएगा लेकिन मेरे येशु मसीह का गुणगान खत्म  ही नहीं होगा, मेरे कहने का मतलब यह है कि उनका (परमेश्वर का) वह सब महान काम जो मेरे ज़िंदगी में हुआ, बहुत है।  

 Time: 12:32 PM

            अभी मेरे मामा का कॉल आया था, नॉर्मल बातचीत के बाद बीते  हुए बात सामने आ गई। मेरे व्यभिचार में पड़ने से पहले मेरे मामा ने मेरे लिए एक लड़की देखा था, क्योकि मेरे मामा  को पता था कि शैतान मुझे व्यभिचार में डाल सकता है। लेकिन मेरे मम्मी पापा को ये मंजूर नहीं था, उस समय केवल मेरे मामा  को पता था कि  मै  कैसे लड़का हूँ। उस समय मैंने खुद को परमेश्वर को सौंप दिया था, इसलिए मेरा मन किसी भी लड़कियों के तरफ़ नहीं जाता था।  लेकिन मुझे इस बात का भी एहसास था कि  दुष्ट मुझे परीक्षा में डाल सकता है। इसलिए मै अपने मामा के फैसला पर सहमत था। तब तक मेरी एक भी गर्लफ्रेंड नहीं था और अब भी नहीं है, वो बात अलग है। 

          दूसरे शब्दों में कहूं तो मेरे जैसे दुध का धुला कोई नहीं था उस समय, मुझे  इस बात का घमंड था कि मै  औरों जैसा नहीं हूँ। ज़रा कल्पना करना, कोई गर्लफ्रेंड नहीं, multi tilented , और भी बहुत सारी हुनर से भरा हुआ। हालाँकि लड़कियाँ मुझे पाने की केवल सपने ही देख सकते थे।  और इसके अलावा कुछ भी नहीं कर पाते थे लड़कियाँ, कई लड़कियों ने तो मुझे सामने से ऑफर भी दिया था, लेकिन मैंने रिजेक्ट कर दिया था। 

           लेकिन मेरे मम्मी पापा को लगता था कि मै  लड़कियों के पीछे अपना करियर बर्बाद कर रहा हूँ। जब मैं ने अपने एक दोस्त को बताया कि  मेरे mom dad मुझ में लड़कीबाजी का गलत एलिगेशन लगा रहे हैं।  तब मेरे दोस्त ने मुझे कहा, कैसे माँ बाप है यार तेरा। जो तुमको नहीं पहचान पा रहा है। क्योकि मेरे दोस्त को पता था की मै  कैसे लड़का हूँ। 

          अब सीधा पॉइंट पर आतें हैं, 

            उस समय अगर मेरे माँ बाप मेरे सगाई के लिए मान जाते तो अच्छा होता, क्योकि इसके बाद मेरे ज़िंदगी मेरे में एक ऐसा मोड आया ना कि ,मैं कभी भूल ही नहीं सकता हूँ। 

           आप लोगों को सही से समझाने के लिए मुझे आपलोगों को कल्पना की दुनियाँ में ले जाना होगा। 

Date: 27/09/2000

       आज मैं कुछ और करना चाहता था, लेकिन मैं दूसरा कुछ नहीं कहूंगा। क्योंकि मैंने कहा था कि मैं आप लोगों को पूरी कहानी बताऊंगा।

कहानी की शरुआत।

        2020 में मेरे द्वारा परमेश्वर को जानने के बाद, मैं पूरे जोश होश में अपने घर से निकल गया। क्योंकि घर में कोई भी मुझे पसंद नहीं करता था।

        मैं यहां पर अपने मां-बाप को गाली नहीं दे रहा हूं। बल्कि मैं यह कहता हूं कि मुझे गर्व है, कि मुझे इतने अच्छे मां-बाप मिले। मुझे प्रॉब्लम इस बात पर है कि दुष्ट  ने मेरे मां बाप की आंखों को अंधा कर दिया है।

Real Story Will Be Update Soon...

Thursday, September 11, 2025

दुष्ट आत्मा: सच या झूठ?

September 11, 2025 0 Comments
दुष्ट आत्मा: सच या झूठ?
‌ ‌‌12/09/2025
       जब आप कहीं मंदिर या मस्जिद जाते हैं, या गिरिजाघर जातें हैं। और आप एक विश्वासी हैं, तो आपके दिमाग में यह बात जरूर आयी होगी, कि अगर परमेश्वर हैं तो दुष्ट आत्माएं भी जरूर होंगी। क्योंकि जहां सकारात्मक ऊर्जा होती है वहां नाकारात्मक ऊर्जा का जिक्र न हो ये हो नहीं सकता है।

      जैसे मैंने अपने बहुत से आर्टिकल में ये बात कही है, लेकिन आज मैं आप लोगों के साथ वह सब जानकारी साझा करना चाहता हूं, जो शायद हमें अपने मुंह से नहीं बोलना चाहिए। क्योंकि आज मैं वह सच्चाई बताने जा रहा हूं जो शायद ही आपको कोई बताएगा।

      मैं उन जगहों में पला बढ़ा हूं, जहां लोग बुरी शक्तियों की इस्तेमाल से दूसरे लोगों के घरों को उजाड़ने में लगे रहते थे और अब भी करते हैं।

   बचपन में ऐसी बहुत सी चर्चा सुनते थे, लेकिन तब मुझे इतना समझ में नहीं आता था। लेकिन अब जब से मैंने एकलौते परमेश्वर प्रभु यीशु को जाना है, तब से मानों मेरे आंखों की काली पट्टियां जो बंधीं हुई थी,‌‌‌‌‌‌‌खुल‌ सी गई है।

14/09/2025
       आज मुझे बाइबल से इतना अच्छा समझाया गया कि आज मैं वचन को अच्छी तरह से समझ गया। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे जिस तरह पौलुस प्रचार करता था, वैसे परमेश्वर का वचन को प्रचार करने वाला आदमी मुझे मिल चुका है।
dating...

Tuesday, September 9, 2025

Chat GPT

September 09, 2025 0 Comments

 Chat GPT

    मुझे Chat GPT से गलग जानकारी मिली, जिसके कारण मेरा बहुत कुछ नुकसान हो गया। सच कहूं तो ऐसा गलत जानकारी के कारण अगर आपके साथ भी ऐसा होता, तो यकीन मानिए Chat GPT पर पुलिस केस कर देते।


अब चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं कि आखिर क्या हुआ?

मुझे Chat GPT से इनफॉरमेशन मिला कि मेरा ट्रेन दिल्ली से 5:00 बजे की यही 5:45 आसपास। जिसके कारण से मैं हड़बड़ी में इतना ज्यादा हो गया था जिसके कारण रास्ते में मेरा परर्स गुम हो गया।

उसने मेरा आधार कार्ड पैन कार्ड और एटीएम कार्ड भी था। और मैंने पैसे वाड्रा करके उसी में रखा था।

मैंने बहुत सारे लोगों से सुना था कि Chat GPT गलत इनफार्मेशन नहीं होता है। लेकिन सबूत आपके सामने है।

अब मैं इतनी पहले लगभग 12 घंटे पहले मैं आ गया हूं, अब आप मुझे बताओ 12 घंटे तक मैं क्या करूंगा।

        सच में मन तो कर रहा है कि पुलिस केस कर दो, और इसे बंद कर दिया जाए। पता नहीं कितने सारे लोगों की जिंदगी में अड़चन आएंगे इसके कारण से।