मुझे डराने की कोशिस
Date: 24/09/2025
सच कहूं तो गलती मेरी ही है, क्योकि मै बहुत सारी बातों को ऐसे ही जाने देता हूँ। जबकि मुझे पता होता है कि क्या होने वाला है। बात तो सही है, लेकिन मेरी ज्यादा लापरवाही के कारण बहुत सी गड़बड़ी हो जाती है। दरअसल बात कल की है , जब मुझे कल दोपहर को नींद लगने लगा और मई सो गया।
लेकिन मेरा दिमाग तब हिल गया जब मैंने ये देखा कि एक काली परछाई मेरे दिल को अपने हाँथ में किये हुए है और मुझे एक आवाज़ सुनाई दिया यह कि दूष्ट तुम्हे हद से ज्यादा यातना देने की कोशिस में है।
Date: 25/09/2025
मै अपने गलतियों की वजह किसी और को नहीं ठहरता हूँ, क्योकि मुझे पता है मै कोई दूध का धुला नहीं हूँ। लेकिन फिर भी मै संसार के लोगों से कई गुना बहेतर खुद को समझता हूँ। मैं अपने बारे में ऐसा बात इसलिए बोल रहा हूँ क्योकि मै बाकी लड़कों की तरह सांसारिक एक्टिविटी नहीं करता हूँ। लेकिन फिर भी मै खुद को पापी इंसान ही मानता हूँ, यह जानते हुए भी की परमेश्वर ने मेरी गलतियों को माफ़ कर दिया है।
फिर भी मैं कभी कभी खुद को बहुत अकेला महसूस करता हूँ , तब मुझे लगता है कि काश कोई मुझे सांत्वना देने के लिए होता। वह इंसान जो खुद को परमेश्वर के लिए दे दिया है कभी कभी खुद को बहुत अकेला फील करता है, यानि मैं। जबकि मुझे पता है परमेश्वर हमेशा से मेरे साथ था, और परमेश्वर ने मेरे लिए जो किया है अगर मै वह सब एक तरफ़ से बताऊँ तो पूरा जमाना खत्म हो जाएगा लेकिन मेरे येशु मसीह का गुणगान खत्म ही नहीं होगा, मेरे कहने का मतलब यह है कि उनका (परमेश्वर का) वह सब महान काम जो मेरे ज़िंदगी में हुआ, बहुत है।
Time: 12:32 PM
अभी मेरे मामा का कॉल आया था, नॉर्मल बातचीत के बाद बीते हुए बात सामने आ गई। मेरे व्यभिचार में पड़ने से पहले मेरे मामा ने मेरे लिए एक लड़की देखा था, क्योकि मेरे मामा को पता था कि शैतान मुझे व्यभिचार में डाल सकता है। लेकिन मेरे मम्मी पापा को ये मंजूर नहीं था, उस समय केवल मेरे मामा को पता था कि मै कैसे लड़का हूँ। उस समय मैंने खुद को परमेश्वर को सौंप दिया था, इसलिए मेरा मन किसी भी लड़कियों के तरफ़ नहीं जाता था। लेकिन मुझे इस बात का भी एहसास था कि दुष्ट मुझे परीक्षा में डाल सकता है। इसलिए मै अपने मामा के फैसला पर सहमत था। तब तक मेरी एक भी गर्लफ्रेंड नहीं था और अब भी नहीं है, वो बात अलग है।
दूसरे शब्दों में कहूं तो मेरे जैसे दुध का धुला कोई नहीं था उस समय, मुझे इस बात का घमंड था कि मै औरों जैसा नहीं हूँ। ज़रा कल्पना करना, कोई गर्लफ्रेंड नहीं, multi tilented , और भी बहुत सारी हुनर से भरा हुआ। हालाँकि लड़कियाँ मुझे पाने की केवल सपने ही देख सकते थे। और इसके अलावा कुछ भी नहीं कर पाते थे लड़कियाँ, कई लड़कियों ने तो मुझे सामने से ऑफर भी दिया था, लेकिन मैंने रिजेक्ट कर दिया था।
लेकिन मेरे मम्मी पापा को लगता था कि मै लड़कियों के पीछे अपना करियर बर्बाद कर रहा हूँ। जब मैं ने अपने एक दोस्त को बताया कि मेरे mom dad मुझ में लड़कीबाजी का गलत एलिगेशन लगा रहे हैं। तब मेरे दोस्त ने मुझे कहा, कैसे माँ बाप है यार तेरा। जो तुमको नहीं पहचान पा रहा है। क्योकि मेरे दोस्त को पता था की मै कैसे लड़का हूँ।
अब सीधा पॉइंट पर आतें हैं,
उस समय अगर मेरे माँ बाप मेरे सगाई के लिए मान जाते तो अच्छा होता, क्योकि इसके बाद मेरे ज़िंदगी मेरे में एक ऐसा मोड आया ना कि ,मैं कभी भूल ही नहीं सकता हूँ।
आप लोगों को सही से समझाने के लिए मुझे आपलोगों को कल्पना की दुनियाँ में ले जाना होगा।
Date: 27/09/2000
आज मैं कुछ और करना चाहता था, लेकिन मैं दूसरा कुछ नहीं कहूंगा। क्योंकि मैंने कहा था कि मैं आप लोगों को पूरी कहानी बताऊंगा।
कहानी की शरुआत।
2020 में मेरे द्वारा परमेश्वर को जानने के बाद, मैं पूरे जोश होश में अपने घर से निकल गया। क्योंकि घर में कोई भी मुझे पसंद नहीं करता था।
मैं यहां पर अपने मां-बाप को गाली नहीं दे रहा हूं। बल्कि मैं यह कहता हूं कि मुझे गर्व है, कि मुझे इतने अच्छे मां-बाप मिले। मुझे प्रॉब्लम इस बात पर है कि दुष्ट ने मेरे मां बाप की आंखों को अंधा कर दिया है।
Real Story Will Be Update Soon...
No comments:
Post a Comment