Thursday, September 11, 2025

दुष्ट आत्मा: सच या झूठ?

दुष्ट आत्मा: सच या झूठ?
‌ ‌‌12/09/2025
       जब आप कहीं मंदिर या मस्जिद जाते हैं, या गिरिजाघर जातें हैं। और आप एक विश्वासी हैं, तो आपके दिमाग में यह बात जरूर आयी होगी, कि अगर परमेश्वर हैं तो दुष्ट आत्माएं भी जरूर होंगी। क्योंकि जहां सकारात्मक ऊर्जा होती है वहां नाकारात्मक ऊर्जा का जिक्र न हो ये हो नहीं सकता है।

      जैसे मैंने अपने बहुत से आर्टिकल में ये बात कही है, लेकिन आज मैं आप लोगों के साथ वह सब जानकारी साझा करना चाहता हूं, जो शायद हमें अपने मुंह से नहीं बोलना चाहिए। क्योंकि आज मैं वह सच्चाई बताने जा रहा हूं जो शायद ही आपको कोई बताएगा।

      मैं उन जगहों में पला बढ़ा हूं, जहां लोग बुरी शक्तियों की इस्तेमाल से दूसरे लोगों के घरों को उजाड़ने में लगे रहते थे और अब भी करते हैं।

   बचपन में ऐसी बहुत सी चर्चा सुनते थे, लेकिन तब मुझे इतना समझ में नहीं आता था। लेकिन अब जब से मैंने एकलौते परमेश्वर प्रभु यीशु को जाना है, तब से मानों मेरे आंखों की काली पट्टियां जो बंधीं हुई थी,‌‌‌‌‌‌‌खुल‌ सी गई है।

14/09/2025
       आज मुझे बाइबल से इतना अच्छा समझाया गया कि आज मैं वचन को अच्छी तरह से समझ गया। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे जिस तरह पौलुस प्रचार करता था, वैसे परमेश्वर का वचन को प्रचार करने वाला आदमी मुझे मिल चुका है।
dating...

No comments:

Post a Comment