Monday, July 28, 2025

       मुझे पता नहीं चल रहा है कि मैं अपने अंदर की भावनाओं को कैसे व्यक्त करूं। क्योंकि आज पहली बार मुझे, पहले जैसा लगा जैसा मैं पहले था। मेरी उम्मीद की किरण तो परमेश्वर है, लेकिन फिर भी अगर इंसानों में से किसी एक अगुवा( Pastor) को चुनना हो, तो मैं उसको चुनना पसंद करूंगा जो सच में परमेश्वर के वचन के अनुसार चलता है।

        सच कहूं तो मैं पास्टर डेनियल राज का वीडियो पिछले कुछ दिनों से नहीं देख रहा था। लेकिन आज मैंने एक वीडियो देखा, उस वीडियो को देखने के बाद जैसे मेरे अंदर में एक एनर्जी दौड़ने लगा हो। यह रहा वह वीडियो 🎬 आप भी इसे देख सकते हैं।

       सच कहूं तो मुझे बहुत ही साफ-साफ संकेत मिल रहे हैं, जिससे मैं, मैं अपने काम में लौट पाऊं। चलिए एक बात मैं आपको बताता हूं।

       मान लेते हैं आपको एक हीरा या सफायर मिला। तो क्या आप उसके बाद। सोना, चांदी या लोहा को पाना पसंद करेंगे। सिंपल सी बात है नहीं। चलिए जब आपको हीराय सफायर मिला, तो आप बहुत ज्यादा खुश होकर के अपने पड़ोसियों को और अपने गांव वालों को दिखाते हैं।

     लेकिन वह गांव वाले या आपके पड़ोसी आपकी खुशियों से अंदर-अंदर जलने लगते हैं, उनके अंदर में ईष्र उत्पन्न होती है। परिणाम स्वरूप वह आपसे वह बहुमूल्य रतन छींनते तो नहीं है। लेकिन आप ज्यादा जोश में आकर, आप अपना वह बहुमूल्य रतन को देते हैं।

       आप मुझे आप जवाब दीजिएगा, क्या आप दोबारा उसे खोजने की कोशिश नहीं करेंगे। आप जरूर करेंगे, इसके बाद आप इतना ज्यादा खोजते हैं कि आपको सोना चांदी मिल जाता है लेकिन आपने जो खोया वह आपको वापस नहीं मिलता है। तो बताइए क्या आपको संतुष्टि मिलेगा या नहीं।

        बस मैं अपने अंदर की भावना को आप लोगों को बताना चाहता हूं। कभी-कभी हो सकता है शायद आप हार मान ले, लेकिन फिर आपको उसका मूल्य और उसकी अहमियत याद आती है। जिसके कारण से आप दोबारा उसे खोजने के लिए निकलते हैं।


       आज मैंने कुछ ऐसे स्वप्न देखे थे, कि मैं क्या बताऊं। मैंने देखा कि एक देवी है जो जीभ निकाली हुई है मैं और मेरे साथ दो आदमी था। उन दोनों को बली करने के लिए बातें हो रही थी। मुझे उतना साफ-साफ याद तो नहीं है लेकिन उनमें से किसी एक ने मुझे शायद एक बात कहा, यह कि उनके बदले तुम्हारे गले को काटा जाए।

          और शायद मेरा गला को काटा गया। लेकिन फिर मैं जिंदा था और मेरे मुंह में किसी इंसान का खून था। दूसरे शब्दों में कहूं तो इस स्वप्न के माध्यम से मुझे यह बताने की कोशिश की जा रही है कि कोई मेरे ऊपर जादू टोना करने की कोशिश कर रहा है।

       मैं जानता हूं कि जो लोग परमेश्वर के दास होते हैं, या जो अच्छे सेवक होते हैं। उन पर कोई भी जादू टोना काम नहीं करती है, लेकिन क्या हो अगर। कोई आप पर यह जादू टोना करने की कोशिश करें, कि आप परमेश्वर के राज्य में आगे ना बढ़ पाओ।

       कोई तो कारण होना चाहिए ना कि कोई आप पर जादू टोना करें, लेकिन मुझ में या मेरे ऊपर में जादू टोना करने के लिए तो हजारों कारण है।

        क्योंकि मैं गैर मसीह लोगों के बीच में परमेश्वर के वचन से लोगों को सीखाता था। मैं लोगों से ऐसी बातें करता था जिनका जवाब उनके पास नहीं होता था। अब जरा बताओ अगर मैं ऐसा प्रचार करूं, और शैतान के अंदर में गुस्सा ना जागे। ऐसा तो हो ही नहीं सकता। अब मैं सोच रहा हूं कि जो खरे प्रचार हैं। उन्हें कितनी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।

          खैर कोई बात नहीं, मैं अधूरे रास्ते में ही हार मान जाऊं। इतना कमजोर नहीं हूं मैं। मैं जो स्वप्न में देवी देवताओं से लड़ता हूं, फोन में से 99% देवी देवता हिंदू धर्म के होते हैं। यह एक अलग मामला है, इसके बारे में मैं तभी बात करूंगा जब कोई मुझे कमेंट करेगा।

प्रकाश की ओर

Sunday, July 27, 2025

           यह बहुत ही एक मुश्किल सवाल है यार, मेरा जिंदगी बहुत ही बेकार जा रहा है फिलहाल तो। ऐसा लग रहा है जैसे मुझ में कोई भी लक्ष्य नहीं है। दूसरे शब्दों में कहूं तो मेरा उद्धार होने के पहले मैं जैसे जीता था। अब मैं उससे भी बेकार जिंदगी जी रहा हूं। बहुत ही गंभीर समस्या है यार यह। जब हमारी जिंदगी उथल-पुथल हो जाती है तो हम किसी को खोजने लगते हैं, ताकि हम अपने दिल की बात उससे कह सके। मैं भी वैसे ही हूं, कहीं पर भी थोड़ी सी मुझे खुशी या अपनापन लगे मैं तुरंत उसमें बह जाता हूं। लेकिन जो भी हो मुझे किसी भी लड़की के चक्कर में नहीं पड़ना, मैं ऐसे ही ठीक हूं।

         मुझे बुरा कब लगता है पता है, जब हम किसी इंसान को अपना समझते हैं और वह पराया निकल जाता है। उदाहरण के लिए मेरे मां बाप। कहीं आप यह तो नहीं सुनना चाहते थे कि मैं किसी लड़की का नाम लूंगा।☺️

       यार मैं क्या कहूं। मुझे तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहां दम था।😅

      मेरा उद्धार होने के बाद, मेरा जिंदगी एकदम मस्त था। मैं अभी भी अपने परमेश्वर की ओर वापस मुड़ सकता हूं। लेकिन पता नहीं मैं कैसे या नहीं कर पा रहा हूं। ना मुझे बाइबल पढ़ने का मन करता है और ना ही प्रार्थना।

       मुझसे बेहतर तो कुत्ता है यार। 🥹

जैसे भी हो कुत्ता कभी भी अपने मालिक को धोखा नहीं देता है। जब तक उसकी मानसिक स्थिति खराब ना हो जाए, जब कोई कुत्ता पागल हो जाता है। तो भी वह अपने मालिक को पहचानता है, लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं है।

       मुझे जो सपना आता है, उन सपनों को मैं अच्छा से समझता हूं। लेकिन क्या फायदा, जब मैं उसके अनुसार कुछ भी ना कर पाऊं।

      मैंने सपनों में देखा था कि परमप्रधान परमेश्वर अब भी मेरी राह देख रहा है। लेकिन पहली बार मुझे ऐसा लग रहा है कि आप मुझे कुछ नहीं होगा।

      मैंने लोगों को परमेश्वर के बातें सीखाना बंद कर दिए हैं। क्योंकि अब मुझ में वह काम करने का मन नहीं करता है, जिससे परम प्रधान खुश होता है। सीधी सी बातें हैं, किसी को तो मेरे कामों से बहुत ज्यादा तकलीफ हो रहा था। और वह नहीं चाहता है कि मैं वापस खड़ा हो जाऊं।

      जब मुझे यह बात पता है फिर भी मुझ में वह ताकत नहीं है, वही ताकत जिससे मैं वापस खड़ा हो पाऊं। और मेरा ताकत तो यीशु मसीह ही था। लेकिन वही ताकत अब मुझ में नहीं। 

      मैं शैतान के प्लानिंग में धीरे-धीरे फसता गया, तब तो मुझे एकदम नॉर्मल लगता था। लेकिन अब मैं इस कदर फस चुका हूं की पता नहीं मैं वापस निकल भी पाऊंगा या नहीं।

        मैं कैसा आदमी था अगर आप यह जानना चाहते हो, तो मेरे जैसा एक आदमी है। मेरे से वह हजारों गुना बेहतर है। लेकिन अगर मैं आपको यह समझाना चाहूं कि मेरे अंदर में किस चीज का तड़प था? मेरे अंदर में क्या करने की चाहत था? और मैं सब कुछ छोड़-छाड़ कर, बिना सैलरी के, सब कुछ अपने दम पर करके और लोगों से मिला करता था? Pastor Daniel Raj. इनकी टीचिंग में और मेरी टीचिंग में बस 19,20 का फर्क होता था। मैं जानता हूं उनकी टीचिंग में और मेरी टीचिंग में जमीन आसमान का फर्क है। यह मैं इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि मुझे पता है अगर मेरी टीचिंग इतनी ही बेहतर होती तो मैं शैतान की चंगूल में यूं ही नहीं फंसा रहा था। लेकिन जो बेसिक होती है, वह हम दोनों का लगभग सेम था।

         अब मुझे लगता है, सच में शैतान नहीं चाहता है कि कोई भी परमेश्वर के वचन को सही तरीके से समझे और लोगों को भी समझाएं।

      Pastor Daniel Raj अभी के समय में सबसे बेहतर है। यह बात मैं इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि जब मुझे परमेश्वर की आवाज सुनाई देती थी। तब परमेश्वर मुझे जो चीज करने के लिए प्रोत्साहित करती थी वह सारा चीज Pastor Daniel Raj कर रहा है।

     अब मेरे अंदर में एक उम्मीद की किरण जगी है, लेकिन मैं क्या करूं शैतान मुझे हराने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है। मुझे पता है मैंने जो प्लानिंग किया है, मेरी प्लानिंग को भी शैतान बिगड़ने की कोशिश करेगा। बार-बार मैं एक बात बोल रहा हूं। मुझे इतना ज्यादा गिराने की कोशिश किया जा रहा है, इसका एकदम से साफ मतलब निकलता है। वह यही है कि जरूर मुझे बहुत महत्वपूर्ण काम सौंपा गया है। और कोई चाहता है कि मैं वह काम ना कर पाऊं।

       लेकिन समय आने देते हैं, जरा मैं भी तो देखूं कौन किस पर भारी है। वह मुझ में भारी पड़ता है जो मुझे बार-बार गिरता है, या फिर मैं उसमें भारी पडूंगा। यह तो वक्त ही बताएगा। पता नहीं मुझे क्या पसंद है क्या नहीं। लेकिन मैं मरने से पहले पूरी दुनिया को अपने बारे में बताना चाहता हूं।

        शायद मैं पूरी दुनिया को इसलिए बताना चाहता हूं क्योंकि मैंने सारी जिंदगी तनहाई में गुजारी है। दोस्त लोग मेरा मजाक उड़ाते थे और लड़कियों से तो दूर-दूर तक मेरा नाता नहीं था। और मेरे मां-बाप उन्होंने मुझे कभी समझ ही नहीं। तो बताओ ऐसे में एक लड़का, एक छोटा सा लड़का आखिर क्या कर सकता है।

          मुझे लग रहा था कि यह जिंदगी का ठोकरे मुझे मजबूत करेगी। लेकिन मैं बहुत ही ज्यादा कमजोर हो गया हूं। कभी-कभी तो मुझे लगता है कि अगर मैं मर जाऊं तो अच्छा है। बहुत अजीब बात है यार यह सब, अगर किसी इंसान को जीने की चाहत ना हो। तो साफ-साफ पता चलता है कि उनकी जिंदगी में बीती है।

           अगर मेरी उम्र 55,56 साल की होती, तो हम मान सकते हैं कि शायद। लेकिन 20,21 साल का लड़का अगर ऐसी बहकी बहकी बात करें। तो समझ जाना की उनकी जिंदगी कैसे रही होगी।


अपनी बात किससे कहें?

Monday, July 7, 2025

 एक सच्चा परमेश्वर की खोज

         आज से लगभग 10 साल पहले की बात है। जब मैं एक सच्चे परमेश्वर की खोज में था। उस समय मैं 13 साल का था और इस दुनियादारी से मैं बिल्कुल अनजान था, मैं एक ऐसा परमेश्वर की तलाश में था। जो सबका बोस है, उस समय मुझे बताया गया था कि 'सभी धर्म एक है, हम लोगों को एक ही परमेश्वर के पास जाना है। लेकिन रास्ता अलग-अलग है।' वैसे लोगों का बात सही था या नहीं इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता था।

कौन सी बात मुझे सच्चे परमेश्वर को खोजने के लिए मजबूर किया?

  • अलग-अलग देवी देवता और उनके गुणों के कारण।
  • लोग जादू टोना के लिए खास कर देवी देवता के पास बली चढ़ाते हैं।( आदिवासी समुदाय के अनुसार)
  • अगर आप सक्सेस हो रहे हैं, तो आपके आस पड़ोस के लोग आप पर तंत्र क्रियाएं करेंगे। ताकि आप आगे ना बढ़ पाए।
  • सबसे जरूरी मुद्दा: गांव घर में सबसे ज्यादा जमीन को लेकर झगड़ा होता है, क्योंकि जब हम ऐसे बीमारी में फंसते थे जहां कोई भी डॉक्टर का दवा काम नहीं करता था। तब हमें मजबूरन बाबा के पास जाना पड़ता था। और बाबा हमें बताते थे कि आप पर तंत्र क्रिया किया गया है। इसलिए कोई अच्छा से अच्छा दवा भी काम नहीं कर रहा है।
          इस प्रकार के तमाम मुश्किलें होती थी, मैं तो ज्यादा बाबाओं पर यकीन नहीं करता था। लेकिन मेरे दोस्त लोग मुझे यही सब बताते थे और पूरे समाज में यही सब होता था। मैंने तंत्र क्रिया के रिजल्ट को अपनी आंखों से देखा था शायद, मैं यहां पर शायद शब्द का उपयोग इसलिए कर रहा हूं। क्योंकि मुझे नहीं पता मैंने जो देखा था वह किस चीज का कारण था। लेकिन मैं बचपन में कई सारे ऐसे रहस्यमय एक्टिविटी को देखा करता था, जिसका यकीन कोई भी ना करें।
           अगर वह सब रहस्यमय घटनाएं, मेरे साथ एक या दो बार घटना तो उसको मैं हल्लुसीनेशन या फिर अपने दिमाग का भ्रम समझ कर अनदेखा कर देता। लेकिन यह सब घटनाएं मेरे साथ ऐसे होने लगा, कि जब मैं लोगों को होने वाले घटनाओं का रिजल्ट बताता था और वह घटना हो जाता था तो लोग आश्चर्य चकित हो जाते थे। उदाहरण के लिए, मेरा घर ऐसी जगह पर स्थित है, जहां पर काली शक्तियां रोज काम करती है। मेरे घर के बगल में बांस की झाइयां है, अगर वहां से रात को एक उल्लू के रोने का आवाज सुनाई दे तो दो या तीन दिन के बाद मेरे गांव में एक इंसान का मरना निश्चित होता है।
          और मुझे यह बात नहीं पता कि उस उल्लू का रोने का आवाज मुझे ही सुनाई देता है या फिर किसी और को भी।
         बहुत सारे लोगों को इन सभी घटनाओं के बारे में पता होता है, लेकिन यह लोग इसके बारे में बातें करने से डरते हैं। लेकिन मेरे ऊपर में सर्व शक्तिमान पिता परमेश्वर का हाथ है, जिसके कारण मैं इन सारे घटनाओं को दूसरों के सामने लाने से नहीं डरता। हालांकि मेरे साथ एक बार या दो बार ऐसा हुआ था कि मैं किसी बड़ी काली परछाई के आमने-सामने खड़ा था। और वह कोई भरम नहीं था, क्योंकि भरम एक या दो सेकंड के लिए ही होता है।
         रात को 11:00 बजे आसपास, मैं अपने घर से बाहर टॉयलेट करने के लिए निकला। क्योंकि गांव में टॉयलेट रूम नहीं होता था। जब मैं बाहर निकाल तब चांदनी रात थी, और मेरे बाहर निकलते ही, एक काली परछाई को मेरे तरफ आते हुए देखा। वह आया और मेरे से लगभग 1 मीटर की दूरी पर होती है। मैं इतना डर गया कि मेरा हिम्मत नहीं हुआ मेरे बाएं तरफ देखने की, क्योंकि मैंने उसको देखा वह एक काले भालू की तरह लग रहा था। तब मैंने सोचा अब जब अपना-सामना हो ही गया है, तो क्यों ना मैं चुपचाप टॉयलेट कर लूं।
             जब तक मैं टॉयलेट करता रहा, वह भी खड़ा रहा। इसके बाद में दाएं और से मुड़कर अपने घर के अंदर चला गया। बहुत ज्यादा हल्ला करने के बावजूद भी मेरे मम्मी पापा का नींद नहीं खुला। जैसे किसी ने उन्हें नींद की गोली दे दी हो। जब मैं सुबह बताया अपने घर वालों को, मेरे मम्मी पापा लोगों ने मुझे टाटा और मुझे चेतावनी दिया रात को बाहर न निकलने की।
       इस तरह की घटनाएं हमारे कस्बे में कॉमन होती थी, इसके बाद जब मैं पवित्र बाइबल पढ़ा। तो उसमें लिखा हुआ था कि "मैं तुम्हें कभी नहीं छोडूंगा, कोई तुम्हारी एक बाल भी बांका नहीं कर सकता। मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा।"
         और शायद यही बात सही है, कि शैतान का इतने सारे राज पता होने के बावजूद भी आज तक मैं जिंदा हूं। 
         मैं पवित्र बाइबल के बहुत सारे आयतों से बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ हूं। जैसे -
"तुम मुझे क्या दोगे, यह सारे सृष्टि मैंने बनाया है।"
और बात तो बिल्कुल सही है, हमें परमेश्वर को किसी बकरी, भेड़ या गाय बैल देने की जरूरत नहीं है। क्योंकि सब कुछ उसी ने तो सृजा है, और पवित्र बाइबल पढ़ने के बाद मैंने बहुत सारे बातों को अपने अंतर आत्मा से जांचा। और मैंने यह पाया कि यीशु मसीह की एक सच्चा परमेश्वर है। इस टॉपिक के बारे में मैं किसी और दिन आप लोगों के सामने आऊंगा।


एक सच्चा परमेश्वर